BEMETARA : कोविड सघन सर्वे अभियान के मितानिनों के साथ गांवों में बदसलूकी

◆ जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने ग्रामीण महिलाओ से की अपील ,करे परीक्षण में सहयोग

बेमेतरा । जिला पंचायत द्वारा सभी ग्राम पंचायतों एवं आश्रित ग्रामो में चल रहे सघन कोविड परिक्षण अभियान के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने ग्रामीण महिलाओं से अनुरोध किया है कि वो जांच के लिए आई हुई मितानिन के सर्वे टीम का साथ दे,उनका सहयोग करें ,उन्होंने कहा है कि कॅरोना को जड़ से मिटाना है तो सभी संभावित और सम्पर्कित व्यक्तियों के अलावा गैर लाक्षणिक लोगो के परीक्षण भी जरूरी है क्योंकि जितने अधिक से अधिक परीक्षण होंगे कोविड संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका उपचार प्रारम्भ किया जा सकेगा साथ ही साथ अनजाने में उनके द्वारा फैलाये जा रहे संक्रमण में रोक भी लगेगी।

इस संक्रमण के डर के चलते हम तीजा में अपने मायके नही जा सके, गणेश चतुर्थी जैसे आयोजन नही कर सके,अभी नवरात्रि दीवाली दशहरा आने वाला है अगर संक्रमण में काबू नही पाया गया तो इन त्योहारों को भी उत्साह से नही मना पाएंगे, ग्रमीण महिलाओ के अपने अपील में उन्होंने कहा है कि मितानिनों के द्वारा सरकार जो सर्वे और परीक्षण घर के द्वार पर ही कर रही है उसी परीक्षण के निजी लैब वाले 2000 से 5000 हजार रुपये चार्ज करते है वो भी शहर जाकर इसलिए मितानिनों से दुर्व्यवहार करने के बजाय उन्हें उनके कामो में सहयोग करे और अपना और अपनों का परीक्षण करा कर अपने घर और परिवार को सुरक्षित रखें, ज्ञात हो 
मितानिनों ने जिला पंचायत अधिकारियों और जनपद पंचायत के अधिकारियों से शिकायत की थी कि 
शासन द्वारा चलाये जा रहे सघन जांच कोविड अभियान में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष सहयोग नही कर रहे हैं और तो और उन्हें अपमानित करते हैं अपशब्द कहते हैं, इसी तारतम्य में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने अपील करने के साथ साथ एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया में जारी किया है ।

प्रज्ञा निर्वाणी - सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा

Post a Comment

0 Comments

Contact Form