◆ महंत रामसुंदर दास के अगुवाई में अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ का प्रतिनिधि मंडल जाएगा करौली राजस्थान
◆ छत्तीसगढ़ के मठ मंदिर और दैव संस्थानों के लोगो ने मदद का बढ़ाया हाथ
बेमेतरा । छतीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री के दर्जा प्राप्त दुधाधारी मठ के राजेश्री महंत राम सुंदर दास राजस्थान के करौली में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार से मिलकर उन्हें करेंगे मदद, अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ सौरभ निर्वाणी एवम आलोक पांडेय ने कहा है कि राजस्थान के करौली गाँव के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जमीन के लालच में आपराधिक तत्वों द्वारा जिंदा जला दिए जाने की घटना से पूरे वैष्णव ब्राह्मण समाज में आक्रोश है, पंडित पुजारी महंत और संत,धर्माचार्य, किसी एक समाज के नही होते अपितु पूरी मनुष्यता को अपना जीवन आहूत कर देते हैं,डॉ निर्वाणी ने बताया कि वैष्णव सम्प्रदाय दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास जी ने निर्णय लिया है कि पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार को राज्य भर के वैष्णव ब्राह्मण समुदाय के मंदिरों और मठों के सहयोग और आर्थिक अंश दान से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद छत्तीसगढ़ से की जाएगी, अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने इस हेतु निर्मोही अखाड़ा के महंत नरेंद्र दास जी जो अखाड़ा परिषद के सचिव है, महंत रामबली दास जी पाड़ादाह, वैष्णव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोरमा वैष्णव,युवा इकाई के अध्यक्ष प्रतुल वैष्णव निम्बार्क सम्प्रदाय के महंत नरसिंह दास, सहित वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की है , विष्णुस्वामी,रामानुजाचार्य सम्प्रदाय,निरंजनी अखाड़ा,हरिव्यासी ,जूनी अखाड़ा,महानिर्वाणी अखाड़ा सहित सभी महंतों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए परिवार को सहयोग करने अपनी सहमति प्रदान की है।
डॉ सौरभ निर्वाणी - राष्ट्रीय सचिव : अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ (छत्तीसगढ़)
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद