बेमेतरा । साजा पुलिस ने शव मिलने के बाद 8 घण्टे में हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आपको बतादे की दिनांक 18.06.2021 को प्रार्थी खम्हन वर्मा निवासी माटरा द्वाारा थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.06.2021 के रात्रि 10 बजे इसका लड़का योमेश वर्मा घर से कहीं चला गया हैं, जो आज दिनांक तक वापस नहीं आया है, कि रिपोर्ट पर थाना साजा में गुंम इंसान क्र. 14/2021 कायम कर जांच में लिया गया था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी साजा हरप्रसाद पाण्डेय, सउनि अरविंद शर्मा, प्र.आर. मोहित चेलक को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जांच के दौरान मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर गुमशुदा योमेश वर्मा को अंतिम बार गांव के ही दो लड़के चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा एवं कुलेश्वर पटेल को गुमशुदा के मोटर सायकल में एक साथ जाते हुये देखा गया था। संदिग्ध दोनो व्यक्तियों से गुमशुदा योमेश वर्मा के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा एवं कुलेश्वर पटेल ने बताया की हम दोनो योमेश वर्मा के यहा मजदूरी का काम करते थे। हम दोनो का मजदूरी का रकम क्रमशः 8000/ एवं 10000/रूपये लेना था जिसे मागने पर योमेश के द्वारा नहीं दिया गया था, पैसा मांगने पर तालमटोल करता था। करीबन 15 दिनों पूर्व कुलेश्वर पटेल का गांव के ही व्यक्ति से विवाद हुआ था जिसमें गुमशुदा योमेश वर्मा द्वारा कुलेश्वर पटेल का विरोध किया गया था, जिससे चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा एवं कुलेश्वर पटेल दोनो योमेश वर्मा से रंजिश रखते थे। रंजिशवश दिनांक 16.06.2021 को योमेश वर्मा को जान से मारने का प्लान बनाकर रात्रि करीब 09 बजे योमेश वर्मा को फोन कर चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा एवं कुलेश्वर पटेल के द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ग्राम बारगांव के हाई स्कुल प्रांगण ले गया। जहां पर आरोपीगण चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा एवं कुलेश्वर पटेल द्वारा एकराय होकर योमेश वर्मा का गला दबाकर हत्या करना एवं साक्ष्य छुपाने हेतु मृतक योमेश वर्मा के शव को हाई स्कुल के पीछे सेप्टिक टैंक में छुपाना स्वीकार किया है। उसके बाद योमेश वर्मा के मोटर सायकल को जितेन्द्र पटेल ग्राम कसही थाना पाटन जिला दुर्ग के पास छोड़कर एवं जितेन्द्र पटेल के मोटर सायकल में वापस आते समय, योमेश वर्मा के मोबाईल को शिवनाथ नदी में फेक देना बताये है। प्रकरण में हत्या का होना पाये जाने से अपराध क्र. 278/2021 धारा 302, 364, 120बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपीगण 01.चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा 02. कुलेश्वर पटेल साकिनान ग्राम माटरा थाना साजा को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के निशानदेही पर जितेन्द्र पटेल के पास से मृतक योमेश वर्मा का मोटर सायकल को बरामद कर जितेन्द्र पटेल के विरूद्ध धारा 201 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय, सउनि छोटेलाल बंजारे, सउनि डीएल सोना, सउनि भानुप्रताप पटेल, सउनि अरविंद शर्मा, सायबर सेल प्र.आर. मोहित चेलक, आर. लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे, विक्रम सिंह, रविंद्र तिवारी, जगन्नाथ साहू, चालक आर. ज्ञानेश्वर शुक्ला थाना साजा से आर. ऐमन बघेल, दीपक, कैलाश पाटिल, जयकिशन साहू का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद