कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने उनके सिक्योरिटी अफसर और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच हुई बहस इतना बढ़ गया कि एसपी ने सिक्योरिटी अफसर को झापड़ मार दिया। जवाब में एक दूसरे अफसर ने एसपी को लात मार दी। किसी ने इस पुरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
यह घटना भुंतर एयरपोर्ट के बाहर की है। मुख्यमंत्री के एक सिक्योरिटी अफसर को एसपी गौरव सिंह ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सीएम के सुरक्षा प्रभारी एडिशनल एसपी बृजेश सूद ने एसपी को लात मार दिया। एसपी गौरव सिंह का कहना है कि सीएम के सुरक्षा में तैनात अफसर ने उनके साथ बद्तमीजी की थी।
काफिला रोकने को लेकर शुरू हुई बहस
बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी और जयराम ठाकुर के काफिले को रोकने को लेकर सिक्योरिटी अफसर और एसपी गौरव सिंह के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों में हाथापाई के बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया। कुल्लू पुलिसकर्मियों ने अपने कप्तान को लात मारे जाने पर जमकर विरोध जताया।
5 दिन के दौरे पर आए हैं नितिन गडकरी
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं। इस दौरान वह मनाली से कई नेशनल हाइवे समेत अन्य प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वह अपने परिवार के साथ यहां आए हैं। 24 जून को गडकरी अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण करेंगे। 25 और 26 जून को रिजर्व रखा गया है। 27 जून को वह भुंतर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद