BEMETARA : एक बार फिर सरपंच का पीठ थपथपाया

बेमेतरा । ग्राम पंचायत ठेलका में माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य सलाहकार प्रदीप शर्मा खनिज निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन ने ठेलका गौठान में नरवा गरवा घुरवा बारी के संबंध में निरीक्षण किया और कहा कि यह गौठान बहुत ही साफ स्वच्छ एवं सुंदर है साथ ही साथ महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए सामग्री गोबर का वर्मीकंपोस्ट खाद कपड़े का बैग अगरबत्ती साबुन वर्मी कंपोस्ट के लिए बोरी ,स्वच्छ ग्राहीयों जो गांव के कचरे को उक्त स्थान पर जमा कर रहे हैं महिला स्व सहायता समूह को उनके बारे में विस्तार से बताएं उक्त अवसर पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल जी एवं साजा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा जी जिला सी ई ओ रीता यादव जनपद सीईओ क्रांति ध्रुव एवं वेटरनरी विभाग से डॉक्टर एनके ठाकुर कृषि विभाग से नेताम जी एवं अन्य विभाग से आए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत ठेलका के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मीनाराम साहू ,अखिलेश शर्मा , महादेव साहू परमानंद साहू उपसरपंच देव लाल साहू एवं पंच गण ग्राम पंचायत के सचिव श्री सूरज प्रसाद तिवारी रोजगार सहायक देवनाथ साहू एवं ग्राम के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form