![]() |
बेरला क्षेत्र के 27 युवा वर्ग के लोगो ने लिया कॉग्रेस में प्रवेश, विधायक ने सभी युवाओं का किया स्वागत। |
बेमेतरा, अमन ताम्रकार। बेरला क्षेत्र के 27 युवा वर्ग के लोगो ने लिया कॉग्रेस में प्रवेश। विधायक ने सभी युवाओं का किया स्वागत। बतादे की बेरला क्षेत्र के ग्राम कुसमी से 27 युवाओं ने प्रदेश के बड़ी राजनीतिक पार्टी कॉग्रेस में प्रवेश लिये है। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कुसमी के सरपंच संतोष कुमार साहू के सहित अविनाश साहू,भूपेश साहू, गोपाल साहू,दीपक यादव,ईश्वर साहू , सतीश निर्मलकर,दीपक साहू, सौरभ साहू, हेमंत साहू , अमर निर्मलकर , चंद्रकांत साहू, कमल नारायण साहू, ढालेंद्र साहू , मुकेश साहू, कमल नारायण देवांगन, अर्जुन साहू , ऐश्वर्य साहू ,राकेश साहू , चमन साहू, लोकेश साहू, धर्मेंद्र रावत, मनीष कुमार सेवक, वासु साहू, केशव साहू, गौरव निर्मलकर,रोशन यादव , हरि कुमार देवांगन आदि लोंगो का काँग्रेस पार्टी में प्रवेश लिये है। युवा नेता राजकुमार सेन, गोविंदा राजपूत, गुड्डू सेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद