रायपुर – छत्तीसगढ़ में नर्सिंग की परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने संसोधित अधिसूचना जारी कर दी है। बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग का टाइम टेबल फिर से जारी किया गया है। परीक्षाएं 16 अगस्त से दो पालियों में शुरू होगी।
परीक्षा कक्ष में अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। कक्षा में प्रवेश से पहले सैनेटाइजेशन और हैंडवॉश की व्यवस्था होगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा स्थगित की गई थी। बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी।
याद रहे कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो साल से नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। इस पर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। छात्रों के प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई थी।याद रहे कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो साल से नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। इस पर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। छात्रों के प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई थी।


0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद