विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा बेरला मंडल ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मजयंती

कार्यकर्ता सम्मान समारोह में ग्राम बिरोदा पहुँचे सांसद विजय बघेल
बेमेतरा । सेवा और समपर्ण अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भूत पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती बेरला मंडल के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बंधु ने सर्वप्रथम प्रातःकाल बेरला नगर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति की सफाई व परिसर में स्वच्छ्ता अभियान चलाया तत्पश्चात माल्यार्पण पूजा अर्चना करके जरूरत मंद व्यक्ति को सुखा राशन वितरण कर बाइक रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए बेरला से बेमेतरा तक तिरंगा यात्रा निकाला पश्चात बेमेतरा में विधानसभा स्तरीय बैठक में सभी शामिल हुए बैठक बाद दोपहर को ग्राम टकसींवा में अनसूचित जाति बस्ती में जाकर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुसूचित जाति भाइयो के साथ भोजन ग्रहण किया व ग्राम में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को पेन व कॉपी वितरण किया गया दिन के अंतिम कार्यक्रम के रूप में ग्राम बिरोदा में देश के दो महान सपूतों के जयंती व कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्यातिथि  सांसद विजय बघेल व अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहर,सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत बेमेतरा पुष्पा देवी साहू,भाजपा बेरला मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जनपद पंचायत धमधा सांसद प्रतिनिधि विमल पटेल,पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ एन के तिवारी,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष देवरबीजा संजीव तिवारी   उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ ।

विजय बघेल ने कहा हमे गांधी जी व शास्त्री के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके कार्यो व बताए गए दिशा निर्देश में चलना व अपनाना चाइए इन महान नेताओ को समझना इनके जीवन को जानना है तो इनको हमे पढ़ना होगा इनके किये हुए कार्यो को जानना होगा ।
महान नेताओ के सपनो को पूरा हमारे नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार पूरा करने में लगे हुए है गांधी जी ने स्वच्छ भारत के लिए कहा था आज स्वच्छ भारत के लिए आज सचेत और भारत जागरूक हो चुका है दूसरी ओर शास्त्री जी ने जवान और किसान के प्रगति से देश प्रगति की बात कहा था आज नरेंद्र मोदी सरकार में जवान दुश्मन को घर मे घुस के मार रहे है  एयर व सर्जिकल करके पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत के तरफ बुरी नजर से देखोगे परिणाम यही निकलेगा किसान को फसल बीमा योजना,किसान सम्मान निधि अनेक रूप से सहायता कर रही है।

अवधेश सिंह चंदेल ने कार्यकर्ताओ को आह्वाहन करते हुए कहा आप इसी तरह मेहनत करते रहिए हम आपके साथ है ।आपके इसी एकजुटता यही एकता यही जोश खरोश आने वाले चुनाव में रहेगा तो हम भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनायेगे।
इस अवसर पर -वरिष्ठ नेता प्रीतम चंदेल,शांतिलाल जैन,बलराम ठाकुर,जिला पंचायत सभापति पुष्पा टंकेश साहू, गोवेन्द्र पटेल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,महामंत्री डोमेन्द्र राजपूत,गौकरण साहू,हर्ष तिवारी,विकास तम्बोली,पार्षद -मानक चतुर्वेदी, लता वर्मा,शिवझड़ी सिन्हा,कविता जैन, संतोष साहू,जित्तू जैन ,ज्योति सुराना,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,मंडल उपाध्यक्ष रेखराम वर्मा,राघव सिन्हा, प्रवीण चतुर्वेदी, किशुन साहू, प्रमिला देवी वर्मा, सरजू साहू, जगदीश कुर्रे, सुंदर यादव, कन्हैया सेन, आजु साहू, उकेन्द्र साहू, आशीष सोनी, दीक्षांत साहू, लालू साहू, युगल पाटील, प्रमोद साहू, घनश्याम माहेष्वरी, लेखराम साहू, राजू जायसवाल, पप्पू वर्मा, कामदेव वर्मा, संतोष यादव, यतीश द्विवेदी, रमेश साहू, डामन साहू, चम्पेश्वर साहू, दीपक अग्रवाल, मनोज ठाकुर, सरपंच, उपसरपंच बूथ अध्यक्ष सहित पदाधिकारी व सम्मानीय कार्यकर्ता बंधु व ग्रामवासी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form