बेमेतरा, अमन ताम्रकार। पर्यावरण संरक्षण एवं समाज कल्याण के उद्देश्य से एवं सामाजिक जागरूकता, समाज में सकारात्मक ऊर्जा, शिक्षा का वर्तमान समाज में महत्व साथ ही नारी शक्ति को उजागर करने एवं लोगों के मध्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने; जैसे विभिन्न विषयों पर कार्य करने के लिए आज दिनांक 03/10/2021 को “नवजीवन फ़ाउंडेशन” की स्थापना की गई । जो कि पूर्णत: (ग़ैर-शासकीय संगठन) है, जिनका कार्य लोगों के बीच समाज में रह कर समाज सेवा करना है। आपको बता दे की “स्थापना दिवस” के अवसर पर फ़ाउंडेशन ने अपनी कार्यसमिति की भी घोषणा की जिनमे; अध्यक्ष-श्री राजेश यादव जी, उपाध्यक्ष-श्री संजय श्रीवास्तव जी , कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक- श्री सौरभ मिश्रा जी , सचिव-श्री यशवंत सोनी जी, मीडिया प्रभारी- श्री वैभव यादव जी रहेंगे। साथ ही नवजीवन फ़ाउंडेशन के कार्यसमिति सदस्य में : टेकराम साहू , पुनीत साहू , शंकर साहू , नरसिंह यादव, डोमन पाटिल , नीलमणि साहू, मुकेश साहू, गणेश शिवारे, सूरज पांडेय एवं सतीश शर्मा जी रहेंगे। इसी मौक़े पर “नवजीवन फ़ाउंडेशन” द्वारा इस पल को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद