बेमेतरा । छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगनीक यादव को उनके जन्मदिन पर झेरिया यादव समाज युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव ने उनके निवास कार्यालय तालपुरी भिलाई पहुचकर जन्मदिन कि बधाई देकर आर्शिवाद प्राप्त किया। वही आगामी समय मे प्रदेश कार्यालय महादेव घाट मे होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के बारे मे विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर झेरिया यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव, तखतपुर से महेश यादव आदि समाज के युवागण मौजूद रहे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद