Airtel के बाद वोडाफोन आईडिया ने भी 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है.
नईदिल्ली । टेलीकॉम कंपनी प्रीपेड ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. मोबाइल फोन रिचार्ज कराना अब महंगा हो गया है. मोबाइल पर बतियाने के साथ नेट सर्फिंग करने के लिये आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. Airtel के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया ने भी 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. 25 नवंबर से ये बढ़ोतरी लागू होगी.
वोडाफोन आईडिया के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्रीपेड मोबाइल टैरिफ प्लान के लिये पहले 79 रुपये चुकाने होते थे लेकिन टैरिफ बढ़ने के बाद आपको 99 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 28 दिनों के वैलिडिटी वाले ही 149 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये अब 179 रुपये देने होंगे.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद