झेरिया यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव के नेतृत्व में ग्राम भिंभौरी के युवा और महिला सदस्यों के साथ अनेक विषयों पर समाजिक चर्चा कर बैठक संपन्न हुआ

बेमेतरा। बेमेतरा जिला के अंर्तगत आने वाले ग्राम भिंभौरी मे युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव ने आज समाज के युवा और महिला सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर समाज के अनेक विषयों पर चर्चा किया। जिसमे ग्राम के सभी झेरिया यादव समाज युवा और महिलाओं को समाज की गतिविधियों से सीधा जोड़कर समाज के कार्यों मे अपना अमूल्य योगदान दिया और कहा कि आपके योगदान से समाज को आगे बढ़ने मे और भी गति प्रदान होगी।

साथ ही 19 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय महादेव घाट मे आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के संबंध में भी ध्यान आकर्षित किया गया। बैठक मे मुख्य रूप से झेरिया यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव, जय श्री कृष्ण झेरिया यादव समिति ग्राम भिंभौरी के अध्यक्ष जनकराम यादव, उपाध्यक्ष परसराम यादव, संरक्षक रामखिलावन यादव, कोषाध्यक्ष दुर्जन यादव, प्रचार सचिव दीपक यादव, राधे कृष्ण महिला यादव समिति ग्राम भिंभौरी अध्यक्ष मंजू यादव, कोषाध्यक्ष संतोषी यादव, ओकेश्वर यादव सहित आदि ग्राम के युवा और महिला मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form