बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के ग्राम आनंदगांव में श्री रामचरितमानस महायज्ञ सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी भक्तवृद् द्वारा दिनांक 7 फरवरी से 16 फरवरी कराया जा रहा है जिसका श्री गणेश मंगलवार को विधि विधान से मुख्य यज्ञाचार्य, पूरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य महराज के कृपा पात्र शिष्य आचार्य प्रवर बाल व्यास पंडित रामप्रताप शास्त्री जी महाराज (कोविद) द्वारा पंचांग पूजन, ज्योति प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, स्वागत उद्बोधन कर कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
नवदिवसीय महायज्ञ संतसमागम में नव दिनों तक धार्मिक समायोजन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे अलग - अलग कार्यक्रम व विभिन्न स्थानों के कलाकारों को कार्यक्रम के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम से धामिर्क लोगो को धर्म महायज्ञ में बांध कर रखेंगे व महायज्ञ से जोड़कर रखने का कार्य करेगा। कलश यात्रा में समस्त ग्रामवासी आप - पास क्षेत्र से आये हुऐ भक्तगण व आयोजन समिति सदस्यों का भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद