रमेश जैन, देवकर। नगर देवकर में जैन समाज के द्वारा 09, अप्रैल को जैन भवन गांधी चौक में नवकार महामंत्र विश्व दिवस के अवसर पर महा मंत्र नवकार जाप का आयोजन किया गया है यह नवकार महामंत्र जाप विश्व के 108 देशों में सुबह 08 बजे से 09, 36 सुबह ढेड़ धण्टें का अखण्ड रुप में एक ही समय पर आरंभ होकर एक ही समय पर समापन होगा। नवकार महामंत्र जाप पुरे विश्व कल्याण, भाई चारा आपसी प्रेम सहयोग के लिये किया जा रहा है आयोजित इस महा मंत्र नवकार जाप में जैन समाज के अलावा हर वर्ग, समुदाय,के लोग हिस्सा ले सकते है देवकर जैन श्री संध ने अपिल किया है कि आप सब जै…
Social Plugin