राजस्थान में कोरोना का कहर, आज 140 नए मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 5342 हुई, अब तक 133 की मौत

नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज यानी सोमवार सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 140 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। इनमें से डुंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 15, बीकानेर और बांसवाड़ा में 4-4, दौसा में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2, सीकर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5342 हो गया है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5342 और मृतकों की संख्या 133 हो गई है। वहीं 2,666 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 133 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले जयपुर में ही 122 नए मामले आए हैं, जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं। भीलवाड़ा में कोरोना ने वापसी की है। एक महीने बाद यहां फिर 7 नए रोगी मिले हैं।
राजस्थान के 32 में से 31 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1576 केस हैं। वहीं जोधपुर में 1036, कोटा में 324, अजमेर में 255, उदयपुर में 380, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 152, नागौर में 172, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 128, जालौर में 70, जैसलमेर में 47, झालावाड़ में 48, झुंझुनू में 57, भीलवाड़ा में 50, बीकानेर में 47 मरीज मिले हैं। वहीं दौसा में 33, धौलपुर में 24, अलवर में 35, चुरू में 33, राजसमंद में 43, सिरोही में 32, डुंगरपुर में 60, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 39, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 22, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5, बारां में 4 कोरोना मरीज मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form