देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार 169, अब तक स्वस्थ हुए 36 हजार 824

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार 169, पहुंच गई है। 36 हजार 824 कोरोना संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 3 हजार 29 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं घर-घर जाकर लेंगी लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी, मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिए निर्देश

देखें राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 33 हजार 53, 1198 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 10 हजार 54, 160 की मौत
गुजरात में 11 हजार 380 संक्रमित, 659 की मौत

ये भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर, आज 140 नए मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 5342 हुई, अब तक 133 की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 5202, 131 की मौत
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 11 हजार 224, 79 की मौत
यूपी में 4,464 संक्रमित, 2636 हुए ठीक, 112 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2407 मामलें, 50 की मौत
प.बंगाल में 2677 मरीज संक्रमित, 238 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1147, 37 की मौत

Post a Comment

0 Comments

Contact Form