महाराष्ट्र के यवतमाल में सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 2 मजदूरों सहित 4 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

बिलासपुर। महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड जा रही बस यवतमाल में हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जानकारी दी कि इस हादसे में प्रदेश के 6 मजदूर शामिल है। इनमें से 2 की मौत हो गई जबकि 4 घायल है। सभी ​बिल्हा के रहने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम और मंत्री टीएस सिंहदेव को इसकी जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की है।

महाराष्ट्र के यवतमाल में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है एवं इस दुर्घटना में बिल्हा विधानसभा के पथरिया क्षेत्र के दो लोगों की भी मृत्यु हो गई है । हादसे में चार लोग घायल हैं। ईश्वर इन मृत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। 🙏

Post a Comment

0 Comments

Contact Form