सूरजपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में हुए 34 एक्टिव केस

सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में ​फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। आज सूरजपुर में मिला नया मरीज 15 दिनों से क्वारेंटाइन में था जो कि दिल्ली से लौटा था। 

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हजार 169, अब तक स्वस्थ हुए 36 हजार 824

इसके पहले भी सरगुजा के कोरिया जिले से भी एक कोरोना मरीज और अंबिकापुर से एक कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद अब सरगुजा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है।

ये भी पढ़ें: आगामी कुछ घंटों के भीतर राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में हो सकती है...

बीते दिन छत्तीसगढ़ में एक दिन में 25 नए केस सामने आए जो कि प्रदेश में एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी। प्रदेश में अब तक 93 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 34 मरीजों का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं घर-घर जाकर लेंगी लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी, मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिए निर्देश

Post a Comment

0 Comments

Contact Form