- सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी।
- इस दौरान दो दिन पूरे प्रदेश में शराब दुकानें भी बंद रहेंगी।
- पूर्व में घोषित नियम के अनुसार बाकी सेवाएं बंद रहेंगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पूरे मई माह
मेें हर शनिवार और रविवार पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है।
जिसकी मियाद आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। शाम 4 बजे से शनिवार और रविवार
को पूरे प्रदेश में सख्ती से लॅाकडाउन के नियमों का पालन कराया जाएगा।सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेगी, वहीं सड़कों पर बेवजह की आवाजाही भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव पर प्रदेश में मई महिने
के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में लाॅकडाउन रखने का फैसला लिया है।
ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। दरअसल वीकेंड में बाजारों में बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर राज्य सरकार को गृहविभाग ने दो दिन सप्ताह में पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया था।
प्रदेश में अभी 21 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं, जिसमें राजधानी रायपुर का भी एक युवक शामिल हैं। वहीं सूरजपुर से 5, दुर्ग से 9 और कबीरधाम से 6 मरीज शामिल हैं। इन सभी की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद