सेवा सहकारी भिम्भौरी के खरीदी केंद्र में अव्यवस्था का आलम, प्रशासन बेपरवाह

सेवा सहकारी भिम्भौरी के खरीदी केंद्र में अव्यवस्था का आलम, प्रशासन बेपरवाह
बेमेतरा:-- ज़िले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत भिम्भौरी में स्थित सेवा सहकारी समिति के खरीदी केंद्र में कार्यालय के समीप इन दिनों परिवहन लगभग पूर्ण हो जाने के बाद भारी अव्यवस्था व अस्वच्छता का आलम देखने को मिल रहा है।लगभग हज़ारो की तादाद में सड़े बारदाने को निकटवर्ती कार्यालय के दायरे में फेंक दिया गया है।जिससे इन दिनों बेमौसम बरसात व अन्य मौसमी परिवर्तन के कारण बारदाने सड़ने से भयंकर दुर्गन्ध आने लगी है।वही बारदाने का कार्यालय समीप ऐसी दुर्गति स्थिति आम लोगों को विचलित भी कर रही है।इस सम्बंध में आम क्षेत्रवासियों का कहना है, कि भिम्भौरी ब्रांच का मुख्य सेवा सहकारी केंद्र अंतर्गत कार्यालय के निकट इस तरह अव्यवस्था पूरे क्षेत्र की दशा-दिशा को बिगाड़ रही है।वही इलाके में इस तरह की समिति प्रबन्धन द्वारा लापरवाही से बारदाना सड़कर खराब हो रहा है,जो बदबू के साथ काफी चिंताजनक है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।वही इस सम्बंध में भिम्भौरी समिति प्रबन्धक बी.आर खोब्रागडे जी कहना है, कि चूंकि क्षेत्र में कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन जारी था, तो इस कार्य मे देर हो गया।आगामी 1-2 दिन में बन्दोबस्त कर इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form