रायपुर। रायपुर रेल मंडल के आर.व्ही. एच.रायपुर-मंदिर हसौद सेक्शन के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक आर.व्ही -12 कि.मी. 12/3-4 (छेरीखेड़ी गेट) में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 15.05.2020 दिन शुक्रवार समय सुबह 08:00 बजे से दिनांक 16.05.2020 दिन शनिवार शाम 06:00 बजे तक किया जाना है जिसके कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं।
हथबंध-तिल्दा के रेलवे ट्रैक के मध्य मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा
रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 392 रिंगनी गेट के कि.मी. 782/2-4 मिडिल लाईन में स्थित है. उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 14.05.2020 को सुबह 08:00 बजे से संभावित पांच दिनों तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद