BREAKING: राजधानी में शिक्षक से 15 लाख रुपयों की मांग, नही देने पर परिवार को मार डालने व मकान को ब्लास्ट करने की दी धमकी

रायपुर, 14 मई 2020। राजधानी रायपुर में सप्रे शाला के शिक्षक को 15 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार को जान से मार डालने व मकान को ब्लास्ट करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शैलेंद्र नगर निवासी के.राज गोपाल मंगलवार को अपने निवास पर नहीं थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर पहुंच कर उनकी पुत्री के हाथ पर एक पत्र दिया गया जिस पर शिक्षक से 15 लाख रुपयों की मांग की गई है। उक्त पत्र में पैसे नहीं देने पर परिवार को जान से मार डालने सहित उनके निर्माणाधीन मकान को ब्लास्ट करने की भी धमकी दी गई है।

पढ़ें - आरव्हीएच रायपुर-मंदिर हसौद सेक्शन के मध्य (छेरीखेड़ी गेट) रेलवे ट्रैक के मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

पुलिस ने बताया कि शिक्षक की पुत्री के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने सपोर्ट हेलमेट पहना हुआ था व काले रंग की एविएटर गाड़ी में आया था। उक्त घटना के बाद शिक्षक ने डर के कारण थाने में सूचना नहीं की थी जिसके बाद आज बुधवार को शिक्षक ने लिखित शिकायत थाने में पहुँच दी है जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

पढ़ें - कोरोना अपडेट:कल दुर्ग में मिले थे तीन संदिग्ध.. रेपिड टेस्ट पर पाए थे पॉजिटिव... आज RT-PCR टेस्ट में रिपोर्ट आई निगेटिव...

Post a Comment

0 Comments

Contact Form