श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कुलगाम जिले के वानपोरा में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर संयुक्त अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान गांव के सभी निकास मार्गों को
सील कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, वहां छुपे आतंकवादियों ने उन
पर अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया
कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।
इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की रिपोर्ट मिली थी।
इस बीच निकटवर्ती इलाकों में किसी किस्म का विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद