BREAKING: 112 के ड्राइवर ने किया सुसाइड, परिजनों ने दबाव में सुसाइड करने के लगाए गंभीर आरोप, एम्स में ज़ारी पोस्टमार्टम में पहुँचे सैकड़ो साथी ड्राइवर, आक्रोश में कहा- दोषियों पर तत्काल दर्ज हो FIR


रायपुर, कुनाल राठी, 19 मई 2020। राजधानी रायपुर के 112 के ड्राइवर ने सुसाइड किया है। परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड की वजह नौकरी के दौरान भारी दबाव बनाना बताया है।

बीती रात मरीहमाता चौक पर पंडरी पेट्रोल पंप जाते हुए एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने 112 वाहन में टक्कर मारी थी। उक्त दुर्घटना से ड्राइवर परेशान था। गंज थाने में रिपोर्ट करवाने भी गया था, मृतक वही से गाड़ी छोड़कर गायब हुआ व बाद में सुसाइड की सूचना मिली। कोटा इलाके में स्थित रेलवे पटरी पर ड्राइवर की लाश मिली थी जिसके बाद सरस्वती नगर थाना पुलिस टीम जांच में जुटी थी।

पढ़ें - देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, 3163 की मौत

आपको बता दें कि परिजनों ने कहा है कि कुछ दिनों पूर्व 112 की वाहन चलाते समय कहीं ठोकर लग जाने से उसको नौकरी से निकालने की बात कही जा रही थी जिसके चलते ड्राइवर को मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही थी।

पढ़ें - BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 2 और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 36 हुई

मृतक का नाम हरगोविंद साहू पिता रामसाय साहू उम्र 22 वर्ष मूल निवासी बलौदाबाजार बताया जा रहा है जो मौदहापारा थाना में आपातकालीन सेवा 112 के ड्राइवर पद पर पदस्थ था। हरगोविंद रायपुर में संतोषी नगर में निवास करता था।सूचना मिलने के बाद से ही 112 के सभी ड्राइवरो में भारी आक्रोश है। परिजन सरस्वती नगर थाना पहुँच दोषियों पर FIR करने की मांग कर रहे है। उक्त मृतक का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल में ज़ारी है जहां भारी संख्या में 112 में तैनात ड्राइवर पहुँचे हुए है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form