रायपुर,कुणाल राठी , 29 मई 2020। फर्जी दस्तावेज तैयार कर 25 वर्ष पहले मृत हो चुके व्यक्ति, उसके लापता भाई व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की जमीन को हड़पने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा का है जहां आरोपी सलाउद्दीन, मिनहाजुद्दीन व कौशल बेगम ने फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर 25 वर्ष पहले मृत हो चुके अजिमुद्दीन व 25 वर्षों से लापता शाहिद मुनीर एवं 17 वर्षों से मानसिक रूप से कमजोर नफीसद्दीन एवं उसके उसके वारिसजनों को मिलने वाली पैतृक संपत्ति को बेचने में उसका उपयोग कर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए जुर्म दर्ज किया गया है।
आपको बता दें पुलिस ने जांच में पाया कि 08/03/2014 को आम मुख्तयारनामा उप पंजीयक के सामने प्रस्तुत किया गया जिसके पश्चात 16/06/ 2014 को उक्त जमीन जिसका बाजार मूल्य 11,45,000 थी उसका विक्रय मूल्य मात्र 5 लाख रुपए दिखाकर अपने हित में जमीन को विक्रय करने संपूर्ण प्रतिफल अपने पास दुराशय से छल करते हुए रख लेना पाया गया जिससे शासन को आने वाले टैक्स की भी चोरी हुई है।
पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने के लिए गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद