अमेरिका ने WHO से रिश्ता तोड़ा, ट्रंप बोले – संगठन पर चीन का नियंत्रण

नई दिल्ली । अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संगठन पर पूरी तरह से चीन के नियंत्रण है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन को एक साल में 40 मिलियन डॉलर देने के बावजबूद अपने नियंत्रण में रखता है जबकि अमेरिका एक साल में संगठन को करीब 450 मिलियन डॉलर का अनुदान देता है। WHO से सुधार को लेकर जो सिफारिश की गई थी उसे लागू नहीं किया गया, इसलिए अमेरिका WHO से अपना रिश्ता तोड़ रहा है।

अमेरिका के निशाने पर था WHO : बीते दिनों अमेरिका ने WHO को दी जाने वाली अपनी सहायता राशि पर रोक लगा दी थी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO पर कोरोना वायरस को पहचानने में फेल होने का आरोप लगाया था और चीन का साथ देने को लेकर आलोचना की थी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form