Covid 19 की चपेट में राजधानी की महिला IPS अधिकारी, रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

नई दिल्ली। दिल्ली से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गए है. बता दे की दिल्ली पुलिस की एक महिला आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. फिलहाल महिला डीसीपी के साथ उनके 3 पर्सनल स्टाफ को भी होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. इससे पहले शहादरा जिले में भी एक एडिशनल डीसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बता दें कि कोरोना वायरस के चपेट में आने से पिछले ही दिनों दिल्ली पुलिस के एक सिपाही अमित राणा की मौत भी हो गई थी.

पहले भी एक आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते दिल्ली पुलिस के तकरीबन 450 पुलिसकर्मी, 7 एसएचओ और दो आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. उत्तम नगर, नार्थ एवेन्यू, फर्श बाजार, जामिया नगर, लाजपत नगर और नंद नगरी के एसएचओ भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, उनमें से कुछ ने ठीक होने के बाद ड्यूटी भी जॉइन कर ली है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस के जवान लगातार कोविड पॉजिटिव होते जा रहे हैं.

पिछले ही दिनों शहादरा जिले में तैनात एक एडिशनल डीसीपी सहित उनके 8 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी को हम क्वारंटीन किया गया. हालांकि इसमें ज्यादातर ठीक हो गए हैं. यह दूसरा मामला है जब किसी आईपीएस अधिकारी कोराना पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली पुलिस में अब तक एक जवान अमित राणा की कोरोना से मौत हुई है.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form