मामले की जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने बताया कि 24
वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया
है कि एक छात्र बीते दिनों दिल्ली से जगदलपुर पहुँचा था। वह राजस्थान के
सीकर जिले में पढ़ाई कर रहा था। जिसे जगदलपुर के एक क्वारनटाइन सेंटर में
रखा गया था। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 282 हो गई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद