हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके, 2.4 आंकी गई तीव्रता

नई दिल्ली। देश के लोगों को एक तरफ कोरोना की मार तो वहीं अब लगातार भूकंप के झटकों का भी सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में देश में कम तीव्रता के कई भूकंप आए हैं. आज हरियाणा के रोहतक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 दर्ज की गई है. भूकंप शनिवार रात 9 बजकर 11 मिनट पर आया था.

हरियाणा के रोहतक में बीते चार दिन में तीसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. इससे पहले रोहतक और आस-पास के क्षेत्र में 26 जून को दोपहर 3.32 बजे पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही थी. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 9 किलोमीटर अंदर रहा था.

इससे पहले 24 जून को भी रोहतक में भूकंप के झटके लगे थे. 24 जून को हरियाणा के रोहतक में दोपहर 12.58 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई थी. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था.

बता दें कि पिछले कई महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा लद्दाख, गुजरात में भी पिछले महीनों से थोड़े वक्त के अंतराल में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी बीते महीनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form