TikTok को टक्कर देने आया देसी ऐप ‘चिंगारी’ , पिछले 24 घंटे में हुआ 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड

 रायपुर। भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच लोग चीनी उत्‍पाद और ऐप का बायकॉट करने लगे हैं. इसी कड़ी में चीन के लोकप्रिय ऐप टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए एक और नया ऐप ‘चिंगारी’ (Chingari) लॉन्च हुआ है. गूगल प्ले स्टोर पर ‘चिंगारी’ एप , पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है . यह यूजर के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

भारतीयों द्वारा निर्मित किया गया एप्प चिंगारी जो विशुद्ध रूप से टिकटॉक को चाहने वालो का मोह भंग कर अपनी ओर आकर्षित करने में निरंतर सफल हो रहा है. गूगल ट्रैंड की माने तो चिंगारी एप्प सबसे ज्यादा संख्या के साथ 25 लाख बार डाउनलोड हो चूका है और ये संख्या आने वाले समय में करोड़ो में पहुंचने की संभावना है. विगत 24 घंटो में 10 लाख बार डाउनलोड हुआ है.

इस एप्प की परिकल्पना में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले एप्प डेवलपर बिश्वात्मा मूलतः ओड़िशा प्रान्त के रहने वाले है और अपना ज्यादा प्रोफेशनल समय  छत्तीसगढ़ में ही गुजारे है.इनके अलावा इसमें सुमित घोष की भी महत्वपूर्ण भूमिका है,जो सोशल मीडिया  की दुनिया में एक जाना माना नाम है.सुमित एक बेहतरीन आईटी प्रोफ़ेशनल हैं, जो कि मूलतः छत्तीसगढ़ से हैं. आईटी सेक्टर की इस जुगलबंदी ने चिंगारी एप्प के माध्यम से एक नया प्लेटफार्म कलाकारों को, युवाओ को, नेताओ को और अन्य लोगो को प्रदान किया है.

चीनी प्रोडक्ट के बाय बाय के इस दौर में चिंगारी एप्प ने जो आग लगायी है उससे सारे भारतीय आईटी सेक्टर में एक नया जोश भर दिया है और आने वाले समय में इसका प्रभाव भी दिखने लगेगा. वर्तमान में चिंगारी एप्प  हर प्लेटफार्म में ट्रेंड हो रहा है.ये छत्तीसगढ़ वासिओ और देशवासियों के लिए गर्व की बात हैं.

android डाऊनलोड लिंकः https://play.google.com/store/apps/details?id=io.chingari.app

Post a Comment

0 Comments

Contact Form