रायपुर और बलौदाबाजार के इन क्षेत्रों से मिले नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज अब तक आए 27 नए मामले

रायपुर । रायपुर में आज मिले चार मरीजों के विषय में बताया गया है कि एक मरीज धरसींवा का है जो कि हरियाणा से लौट कर आया था। धरसींवा का एक मरीज हरियाणा से  लौटा था. अभनपुर वाला मरीज रायगढ़ से लौटा था और मोवा में मिला मरीज सरकारी अस्पताल में लैब टेक्निशियन था, एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: रायपुर एम्स में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, HIV पीड़ित भी था युवक

वहीं बलौदाबाजार में एक ही क्वारंटाइन सेंटर से 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।ये सभी मरीज लवन विकासखंड के धाराशिव क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। मरीजों में मरीजों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को रायपुर ले जाने की तैयारी जा रही है।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में शनिवार और रविवार टोटल लॉकडाउन, जरुरी सेवाएं रहेंगी जारी

बता दें कि दिनभर में आज अब तक 27 मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर एम्स में दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब ​एक्टिव केस की संख्या 674 है।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: BSF के जवान ने खुद को मारी गोली, नक्सली सर्चिंग से लौटने के बाद की खुदकुशी


Post a Comment

0 Comments

Contact Form