विप्र फाउंडेशन ने वृक्षरोपण कर दिया हरियाली का संदेश, विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रोपे पौधे

रायपुर । बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण आज शुद्ध हवा नहीं मिल रही है, जिससे आम जन को स्वास, स्किन एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है। इसके जिम्मेदार हम मनुष्य ही हैं। हम अपनी सुविधा के लिये अंधाधुंध वृक्षों की कटाई कर रहे हैं। यह बात विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षण एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कही। राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन की रायपुर इकाई ने वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

 

विधायक शर्मा ने कहा, वातावरण को शुद्ध कर प्रदेश सरकार द्वार राज्य को हरियाली युक्त बनाने विभिन्न स्तर पर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार स्वयं आम जन के घरों में पौधे भेट कर वृक्षारोपण का संदेश दे रही है।

 

 

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा एवं शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा ने वृक्षारोपण कर बताया कि विधायक सत्यनारायण शर्मा की उपस्थिति में 100 से अधिक राजवाड़ा सिटी में विप्र फाउंडेशन द्वारा किया गया। वृक्षारोपण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से किया।

 

विप्र फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉ.विकास पाठक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन लगातार सामाजिक हित मे कार्य करती है। वृक्षारोपण भी इसी की एक कड़ी है। जिस तरह से बिना सोचे समझे अपनी सुविधा के लिए अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है यह एक सबसे बड़ी समस्या है। वृक्षों से हमे ऑक्सिजन मिलता है जो सेहत के साथ वातावरण की शुद्धता के लिए जरूरी है आज वातावरण को बचाने शुद्ध हवा के लिए वृक्षों की जरूरत है जिस मात्रा में कट रहे है उससे कई अधिक मात्रा में वृक्षारोपण की जरूरत है।

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विप्र समाज के वरिष्ठ प्रहलाद मिश्रा,नरेश शर्मा,कैलाश पुजारी,महामंत्री बसंत तिवारी,दुर्गा पुरोहित,आसुतोष शर्मा,विकास शर्मा,दिनेश शर्मा,प्रद्युमन सारस्वत,राजा सारस्वत,अक्षत शर्मा,संजय शर्मा,दीपक शर्मा एवं तिल्दा नेवरा से प्रदेश मंत्री सत्यप्रकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा,गोपाल शर्मा आदि समस्त विप्रजन उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form