रायपुर, चित्रा पटेल । राजधानी रायपुर में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रायपुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। उन इलाकों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकि सभी सेवाएं पूरी तरह बैन कर दिया गया है।
प्रदेश में रविवार को एक ही साथ 59 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 36 रायपुर के ही हैं जो अलग-अलग इलाके से हैं। बताया जा रहा है कि नए मरीज अभनपुर, आरंग, माना बस्ती व भाठागांव से मिले हैं। अभनपुर में मिले मरीज क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। हालांकि पूरे मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने अभी नहीं की है।
यह भी पढ़ें - कोरोना विस्फोट : 59 नए कोरोना मरीज मिले, रायपुर से ही मिले 36, कुल आंकड़ा हजार के पार
कोरोना मिलने के बाद रायपुर के इन इलाकों में आने-जाने पर बैन :
- देवेंद्र नगर सेक्टर-5 : मंडी गेट रोड, सेक्टर-5 का इलाका, मार्केट रोड।
- फाफाडीह कुम्हारपारा : कुम्हापारा, रमण मंदिर वार्ड व हनुमान मंदिर रोड।
- देवपुरी गेलाराम नगर : देवपुरी रोड और गेलाराम कॉलोनी।
- बिरगांव इतवारी बाजार : इतवारी बाजार रोड और बस्ती का इलाका।
- उरला मेटल पार्क रोड : मेटल पार्क रोड स्थित बस्ती का हिस्सा।
- सड्डू कॉलोनी बीएसयूपी कॉलोनी, सड्डू सेक्टर एरियर, कैपिटल होम्स।
- सांईनगर वाणिज्य कर आॅफिस, भाटापारा, फाफाडीह की सड़क।
- कैलाश नगर मेटल पार्क रोड, कैलाश नगर और आसपास का इलाका।
- रावांभाठा बांधा तालाब, बस्ती इलाका और आरटीओ दफ्तर के पीछे।
- दोंदे खुर्द दोंदे खुर्द बस्ती और आसपास का इलाका।
- चंगोराभाठा काली मंदिर रोड, पार्षद का घर और चंगोराभाठा बस्ती।
- प्रीतम नगर टीचर कॉलोनी पुलिस, अशोक नगर रोड और प्रीतम नगर।
- गुरुमुख नगर न्यू राजेंद्र नगर, केनाल रोड और बस्ती का इलाका।
- रावांभाठा बंजारी जौहर नगर, आरटीओ दफ्तर के पीछे का हिस्सा।
- रामसागर पारा बढ़ईपारा, रामसागरपारा और अग्रसेन चौक रोड।
- हिमालया हाईट्स हिमालया हाइट्स कॉलोनी और आसपास की रोड।
- गणपति स्टील उरला गणपति फैक्ट्री और लेबर क्वार्टर।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद