रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। छत्तीसगढ़ में आज अभी तक 57 नये कोरोना मरीज मिले हैं। रहत भरी खबर ये है आज 52 मरीजोंको डिस्चार्ज भी किया गया है।
प्रदेश में कुल 57 मरीजों की पहचान हुई है। -
राजनांदगांव 21,
बलरामपुर से 10,
जांजगीर से 7,
दुर्ग से 5,
रायगढ़ से 4,
महासमुंद और बलौदाबाजार से 3-3,
रायपुर से 2,
बिलासपुर और कवर्धा से 1-1 नये मरीज सामने आये हैं।
बता दे की प्रदेश में अब कुल 2602 हो गये हैं। हालांकि खुशकिस्मति कि बात ये भी है कि इनमें से 1937 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं एक्टिव केस अब प्रदेश में सिर्फ 652 बच गये हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद