BREAKING: राजधानी में गांजा कारोबारी का पर्दाफाश करने गए पत्रकार पर चाकू से हमला, कैमरा और मोबाइल लूट हत्या की कोशिश, मामला दर्ज

रायपुर, कुणाल राठी, 13 जून 2020 । राजधानी रायपुर के बीरगांव क्षेत्र में गांजा कारोबारी का पर्दाफाश करने गए पत्रकार और कैमरामैन को जान से मारने की कोशिश की गई।

आपको बता दे कि इन गांजा कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद होगया है कि इन लोगों ने “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ”, प्रेस मीडिया पर जानलेवा हमला कर घटना को अंजाम दिया है। पत्रकार शेख अल्ताफ ने उरला थाना पहुँच शिकायत दर्ज करवाई है कि लंबे समय से बीरगांव पेप्सी कंपनी के सामने उरला मेन रोड पर बेधड़क गांजा बेचा जा रहा था, जिसकी शिकायत आम जनता और राजनीतिक दल के लोगों द्वारा भी तत्कालीन उरला थाना प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की गई परन्तु गांजा बेचने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और गांजा बेचने का नशे का कारोबार चारो तरफ बढा , जो आज भी निरंतर जारी रहा।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form