रायपुर, 7 जून 2020 | सांसद के भाई पर दुर्ग पुलिस ने रविवार को रायपुर जिले में महिला के साथ हुए रेप और दहेज प्रताड़ना मामले में जीरो में अपराध कायम कर रायपुर पुलिस को डायरी भेजी है ।
आपको बता दे की रेप पीड़िता महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के भाई संजय बघेल व अन्य के विरुद्ध धारा 376 (2) च , 498 ए , 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने ज़ीरो पर अपराध क़ायम कर डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी है। पीड़िता बहू ने अपने चाचा ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। रेप पीड़िता महिला मूलतः दुर्ग जिले की रहने वाली है जिसका विवाह राजधानी रायपुर में हुआ था।पीड़िता ने आरोप लगाया है की काफी समाय से ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे व चाचा ससुर संजय बघेल ने उसका बलात्कार भी किया है | साथ ही संजय बघेल पार्थिवी ग्रुप का संचालक भी है |
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद