CORONA BULLETIN : प्रदेश में 48000 से ज़्यादा लोग होम क्वारंटाइन,4 की मौत,आज मिले 76 साथ ही डिस्चार्ज हुए 7 मरीज़

रायपुर ,कुणाल राठी,7 जून 2020 । छत्तीसगढ़ प्रदेश 48000 से ज़्यादा लोग होम क्वारंटाइन में है| साथ ही अब तक कोरोना से प्रदेश में 4 मौते हुई है |

यह भी पढ़ें - कोरोना विस्फोट :-प्रदेश में मिले और 23 कोरोना पॉजिटिव ,राजधानी में मिले फिर 11 मरीज़

आपको बता दे की आज रविवार को कुल 76 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई है जिसके बाद कुल सक्रिय मरीज़ों की संख्या 803 है। साथ ही आज रायगढ़ से 7 मरीज़ो को डिस्चार्ज भी किया गया है जिसके बाद अब तक कुल 266 मरीज़ो का इलाज़ कर उन्हें घर भेजा जा चूका है | 

यह भी पढ़ें - BREAKING : रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग, माना बस्ती व भाठागांव से मिले 36 कोरोना के मरीज!

Post a Comment

0 Comments

Contact Form