रायपुर। प्रदेश में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें 11 मरीज राजधानी रायपुर के ही हैं। जिसमें दुर्ग-06 कबीरधाम-03 जांजगीर- चंपा -02 कोरबा-01 मरीज़ की पुष्टि हुई है।
बता दें कि कुछ देर पहले ही प्रदेश के 59 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें रायपुर से 36, कवर्धा से 12 कोरबा से 8 और दुर्ग से 3 नए मरीज मिले हैं। वहीं, बात राजधानी रायपुर की करें तो जिले में 94 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है ।
यह भी पढ़ें - BREAKING : रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग, माना बस्ती व भाठागांव से मिले 36 कोरोना के मरीज!
इसके बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 819 पर पहुंच गया है। वहीं 259 लोग जंग जीतकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकी 4 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुर्ग, रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर के थे।
यह भी पढ़ें - कोरोना विस्फोट : 59 नए कोरोना मरीज मिले, रायपुर से ही मिले 36, कुल आंकड़ा हजार के पार
COVID 19 Update-23 more positive cases found during tests conducted at AIIMS with following details-
Raipur-11
Durg-06
Kabirdham-03
Janjgir- Champa-02
Korba-01#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद