Solar Eclips: कहीं चंद्रमा जैसा तो कहीं गुलाबी नजर आया सूर्य, छत्तीसगढ़ में मानसूनी बादलों ने डाली बाधा, देखें तस्वीरें

रायपुर । मानसूनी बादलों व कई जिलों में तेज बारिश के कारण छत्तीसगढ़ में सूर्य ग्रहण नहीं दिख सका। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बादल रविवार सुबह से बादल छाए रहे थे। जांजगीर, बिलासपुर आदि इलाकों में तेज बारिश होने के चलते लोग सूर्यग्रहण नहीं देख सके। साथ ही रायगढ़, अंबिकापुर व रायपुर में भी बादल छाने के साथ रिमझिम पानी गिरता रहा। हालांकि कई जगहों पर लोगों ने सूर्यग्रहण देखने के लिए व्यवस्था करके रखी हुई थी, लेकिन वहां भी बादलों के कारण खगोलीय घटना नहीं देखी जा सकी। ग्रहण समाप्‍त होने के बाद मंदिरों के शुद्धिकरण का दौर आरंभ हो गया।

सबसे पहली तस्‍वीर सऊदी अरब के बहरीन से सामने आई है। भारत में मुंबई, अहमदाबाद, उज्‍जैन से ग्रहण की तस्‍वीर सामने आई है। यह ग्रहण 10 बजे बाद अलग-अलग शहरों में दिखाई देना शुरू हुआ। दोपहर 2 बजे बाद ग्रहण समाप्‍त हो गया।

रायपुर से ऐसा नजर आया सूरज

देहरादून में सूर्य ग्रहण का नजारा

नेपाल में सूर्य ग्रहण का नजारा

दुबई में सूर्य ग्रहण का नजारा

पंजाब के अमृतसर से सूर्यग्रहण का नजारा

जयपुर से सूर्यग्रहण का नजारा

गुजरात के अहमदाबाद से सूर्य ग्रहण का नजारा

Post a Comment

0 Comments

Contact Form