बड़ी खबर : राजधानी की जेल में कोरोना से पहली मौत, उम्र कैद की सजा काट रहा था कैदी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का कहर पुरे देश में छाया हुआ है। बात दे की दिल्ली की मंडोली जेल के अंदर 62 साल के कैदी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. कंवर सिंह नाम का ये कैदी मंडोली जेल में कत्ल के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था. 15 जून को कंवर सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर मौत ही गई. बाद में पोस्टमॉर्टम और कोविड रिपोर्ट से पता चला कि कंवर सिंह कोरोना संक्रमित था.

सीनियर सिटीजन बैरेक में बंद था कंवर सिंह. बैरेक में और भी 28 कैदी थे बंद.
जेल प्रशासन के मुताबिक कंवर सिंह सीनियर सिटीजन बैरक में बंद था और उसके साथ 28 दूसरे कैदी भी उसी बैरक में बंद थे. जेल प्रशासन ने सभी 28 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. हालांकि जेल प्रशासन का कहना है की बैरक में बंद बाकी सभी कैदियों की तबीयत ठीक है और डॉक्टर की टीम उन्हें लगातार मॉनिटर भी कर रही है.

दिल्ली की जेलों में अब तक 23 कैदी हो चुके है कोरोना पॉजिटिव.
तिहाड़ जेल प्रवक्ता के मुताबिक अब तक दिल्ली की सभी जिलों में कुल 23 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 16 ठीक भी हो चुके हैं. इतना ही नहीं जेलों में तैनात स्टाफ में से 39 स्टाफ इस संक्रमण का शिकार हो चुके है.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form