बीजापुर, ईश्वर सोनी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। मौके से उसका शव और एक 12बोर बंदूक, कारतुस, डेटोनटर, विस्फोटक, टेंट, एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुए हैं।
अभी मारी गई नक्सली महिला मिलिट्री प्लाटून नम्बर 11 की बताई जा रही है। हालांकि मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पायी है। इस कार्रवाई को डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु बल ने अंजाम दिया है। फिलहाल जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है। एसपी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद