RAIPUR: स्टील व्यापारी के घर लाखो की चोरी, सोने के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ़, रक्षाबंधन मनाने गए थे रायगढ़

रायपुर,कुणाल राठी,5 अगस्त 2020।   राजधानी रायपुर में स्टील व्यापारी के घर चोरों ने दस्तक देकर लगभग 4 लाख रुपयों के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ किया है।

आपको बता दें कि मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी कोटा का है जहां स्टील व्यापारी संजय गंगवाल अपने परिवार सहित दो अगस्त को सुबह भाई के घर रायगढ़ रक्षाबंधन त्यौहार मनाने गए थे। 4 अगस्त सुबह 10 बजे घर में काम करने वाली नौकरानी जब पहुंची तब उसके होश उड़ गए,उसने पाया कि पीछे गेट के ताला का कुंडा टूटा हुआ था व कमरे में सामान बिखरा हुआ था जिसकी जानकारी तुरंत उन्होंने संजय को दी जिसके बाद देर शाम रायपुर पहुंच संजय ने पाया कि घर के मास्टर बैडरूम की अलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी कुल लगभग चार लाख पार किए गए है।

पुलिस ने संजय की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जिप्सी की धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि चोरी किये गए जेवरात में सोने की चैन,चूड़ी,अंगूठी,पेंडल, डायमंड की अंगूठी व नगदी करीब 60 हज़ार शामिल है ।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form