BIG BREAKING : कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की मौत, मची अफरा-तफरी

shrey hospital gujrat TCP24 NEWS

 अहमदाबाद । कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गुजरात में अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में तड़के 3:30 बजे यह हादसा हुआ है। खबर है कि हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 5 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैँ।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल में विस्फोट से हुआ है। आग की घटना के बाद करीब 35 मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।

 पुलिस और फायर बिग्रेड ने लोगों को निकाला बाहर


 जानकारी के मुताबिक पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। इनका कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक, ‘श्रेय अस्पताल में आग तड़के 3:30 बजे आईसीयू से शुरू हुई। इसके बाद दूसरे वार्ड में फैल गई।’ बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form