BEMETARA : ग्राम बुडेरा में युवक की हत्या, 8 घण्टे में आरोपी की किया गिरफ्तार।

बेमेतरा । कोदवा समीपस्थ ग्राम बुडेरा में युवक की हत्या, 8 घण्टे में आरोपी की किया गिरफ्तार।  देवकर चौकी से मिली जानकारी अनुसार बतादे की अपराध क्रमांक 0/ 21  धारा 302  के प्रकरण में अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 13/07/21 के शाम 7:00 बजे से आज दिनांक 14/07/21 के मध्य रात्रि दानी राम साहू पिता भैयालाल उम्र 45 वर्ष ग्राम बुडेरा को उनके खेत में जहां ट्रैक्टर ट्राली रखा है मैं अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धार दार हथियार से सिर चेहरा में प्राणघातक चोट पहुंचा कर हत्या कर दिया है की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरानमहिला श्रीमती अश्वनी बाई खांडे को पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक दानीराम साहू एवं इनके बीच अवैध संबंध था इसी अवैध संबंध के चलते दिनांक 13/07/21 को शाम 7:00 बजे श्रीमती अश्वनी खांडे को लेकर अपने खेती जहां ट्रैक्टर ट्राली था लेकर आए एवं ट्रैक्टर ट्रॉली में दोनों सोए थे इसी दौरान आरोपी प्रकाश खांडे पिता ईश्वरी खांडे उम्र 19 वर्ष ग्राम कोदवा जो श्रीमती अश्वनी खंडे का लड़का है जो अपनी मां को ढूंढते हुए मृतक दानी राम साहू  के खेत में आया और ट्रैक्टर ट्राली को देखा तो दानी राम साहू और श्रीमती अश्वनी खांडे दोनों सोए हुए थे जिसे देखकर आरोपी प्रकाश खंडे को गुस्सा आया और हाथ में रखे धारदार लोहे का सरिया में मृतक के सिर पर लगातार 7 वार चोट पहुंचा कर हत्या कर दिया आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है विवेचना जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form