संविधान दिवस के अवसर पर भीम रेजिमेंट युवा कार्यकर्ताओं ने मनाया सविधान दिवस


बेमेतरा, अमन ताम्रकार| भीम रेजिमेंट साजा इकाई के युवा कार्यकर्ताओं ने संत भवन में मनाया संविधान दिवस। आपको बतादे की 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर भीम रेजीमेंट  साजा ब्लॉक इकाई के युवा साथियों द्वारा संत भवन साजा में संविधान दिवस मनाया गया।  जिसकी शुरुआत संविधान के प्रस्तावना से किया गया। और बाबा साहब  डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। एवम् एक- दूसरे साथियों को मिठाई खिलाकर संविधान दिवस की बधाइयां भेंट की गई तथा साजा क्षेत्र के तहसील कार्यालय ,एसडीएम कार्यालय ,थाना परिसर साजा , एवं विद्युत विभाग, जैसे विभिन्न विभागों  में मिठाई एवं संविधान की प्रस्तावना भेंट किया गया। जिसमें मुख्य रूप से साजा ब्लॉक प्रभारी मुकेश टंडन ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त बंजारे एवं जिला उपाध्यक्ष रेखराम सोनवानी ,कौशल गायकवाड मीडिया प्रभारी भीम रेजिमेंट ,लोमस साहू, ओम प्रकाश साहू  ,दिनेश कुमार,  जे के, जोशी सर, जागेश्वर, राहुल कुमार, संदीप कुमार मुकेश जांगड़े सहित आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form