नवीन धान खरीदी केंद्र परपोड़ा सोसायटी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण ने पूजा पाठ नारियल तोड़कर कर किया शुभारंभ

बेमेतरा । जिले के बेरला ब्लॉक् अंतर्गत ग्राम परपोड़ा में नवीन धान खरीदी केंद्र में प्रथम वर्ष सोसायटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण ने पूजा पश्चात नारियल तोड़कर प्रारंभ किया गया। नवीन धान खरीदी में परपोड़ा व खिसोरा के किसानों का धान खरीदा जाएगा सोसायटी सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया सर्वप्रथम छोटे किसानों की पहले खरीदी होगी तत्पश्चात बड़े किसानों की सोसायटी प्रबंधक ने बताया कि किसानों की धान टोकन प्रक्रिया भी आसान बनायेगे और बड़े सुगमता से सभी के सहयोग से इस बार की धान खरीदी करेंगे ।

इस अवसर पर - सोसायटी अध्यक्ष मोतीलाल मारकंडे, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत, उपसरपंच डोमन साहू, संकट मोचन चौबे, जीवन साहू, लायकराम साहू सहित ग्रामीण पदाधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form