प्रदेश के मंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में किया यादव समाज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिये विरोध जताने कलेक्ट्रेट पहुंचे बेमेतरा जिला के यादव समाज


बेमेतरा । प्रदेश के सांस्कृतिक, खाद्य एवं पर्यटन मंत्री अमरजीत भगत जी के द्बारा यादव समाज के ऊपर अपने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर यादव समाज को पशुपालन समुदायों से जुडे रहने बताया और समाज को अपमानित किया है प्रदेश के जिम्मेदार पद पर बैठकर इस प्रकार के बयान देकर यादव समाज को अपमानित करना उचित नही था।

किन्तु यादव समाज जिला बेमेतरा का कहना है कि हम यादव पशुपालक समुदाय नही बल्कि केवल गौपालक समुदाय से जुडे रहते है । इस प्रकार के अपमान जनक शब्द का प्रयोग माननीय मंत्री जी के द्बारा किया गया था। जिसके विरोध मे यादव समाज जिला बेमेतरा द्बारा बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन देंने पहुचे। 

किन्तु उक्त समय पर ज्ञापन देंने से पहले ही प्रदेश के सांस्कृतिक ,खाद्य एवं पर्यटन मंत्री अमरजीत भगत के द्बारा अपने शब्दों को वापस ले लिया और यादव समाज से माफी मांगा। अतः यादव समाज का मांग पूरा हुआ। इस अवसर पर बेमेतरा जिला से पुरूषोत्तम यादव ,नारद यादव ,अमित यादव ,सुंदर यादव ,ओकेश्वर यादव ,जनकराम यादव ,पप्पु यादव ,महेश यादव ,राजेंद्र यादव आदि जिला के यादव बंधुगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form