प्रदेश सरकार की घोषणाओं के बाद जिले में हुआ माहौल शांत जाने क्या है पूरा मामला...

बेमेतरा हिंसा में मृतक भूवनेश्वर साहू के परिवार को 10 लाख रुपए और नौकरी... सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

बेमेतरा।  जिला के साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरनपुर में 08 अप्रैल 2023 शनिवार को हुए 2 सामुदायिक गुटों के झगड़ों पर 1 युवक की विशेष समुदाय की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।

स्कूली छात्र के विवाद में युवक की हत्या, तोड़फोड़, आगजनी, संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद, एक समुदाय के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की शपथ फिर 2 और शव मिलने के बाद सरकार का ध्यान इस ओर जा सका।

घटना के 48 घंटे बाद 1 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि घटना है उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं बड़ी घटना होती तो ये सब करते छत्तीसगढ़ बंद ये क्या शोभा देता है। जबकि सीएम का पहला रिएक्शन 72 घंटे बाद मिला।

कल यानी 11 अप्रैल को प्रदेश सरकार द्वारा मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए परिवार को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के बाद ही लगभग माहौल शांत होता दिखाई दे रहा है।

बकरी चराने गए पिता पुत्र की हत्या
इसी बीच एक बड़ी खबर यह मिली है कि जिले के हिंसा प्रभावित गांव बिरनपुर से लगे हुए कोरवाय गांव में मिली दो लोगों की लाश की पहचान हो गई है।  बेमेतरा  पुलिस ने इन दोनों शवों की पहचान रहीम और इदुल मोहम्मद के रुप की है। दोनों पिता और पुत्र है। एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने इसकी जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जहां 23 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या हुई, वहीं से 7 किलोमीटर की दूरी पर दो और शव बरामद किए गए हैं। दोनों पिता-बेटे हैं। तनाव के माहौल के बाद पुलिस दो दिन से लोगों को बाहर निकलने से मना किया था, लेकिन इसके बावजूद पिता-पुत्र बकरी चराने जंगल की ओर चले गए थे। वहां उनकी हत्या हुई है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा के बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 23 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

संपूर्ण बेमेतरा जिले में धारा 144 लागू
शासन प्रशासन ने लोक शांति, व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने की अपील ग्राम बिरनपुर में 08 अप्रैल 2023 को दो पक्षों में विवाद होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गया, जिसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु संपूर्ण बेमेतरा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू किया गया है।
सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने वाले जाएंगे जेल
”कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में 6 लोगों की कथित मृत्यु की अफ़वाह फैलायी जा रही है। वास्तविकता यह है कि ग्राम बीरनपुर में २ व्यक्तियों का शव पुलिस द्वारा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ग्राम में सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के लापता होने कि सूचना नहीं है। आम जनता से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करे। इस तरह के अफ़वाह फैलानेवाले तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।”

Post a Comment

0 Comments

Contact Form