आंगनबाड़ी केंद्र में निकली वैकेंसी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित...जानें कैसे करें अप्लाई...


रायपुर। छत्तीसगढ़ के 3 जिले बेमेतरा, धमतरी एवम् गरियाबंद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती की जाएगी।

बेमेतरा एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर-1 एवं तारपोंगी-1 में कार्यकर्ता तथा गिधवा-1, चिचोली-1, ग्राम पंचायत लोहड़ंगिया के दुधिया, अमोरा-1, ग्राम पंचायत मेढ़की के कुरवा, ग्राम पंचायत बिनैका के लालपुर एवं नगर पंचायत मारो के सोनिका पारा में कार्यकर्ता के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। 
वर्तमान में इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवानिवृत हुए एवं त्याग पत्र देने तथा मृत्यु की दशा में रिक्त 7 सहायिका एवं 2 आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के नियमानुसार भर्ती किया जाएगा।

भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 25 अप्रैल 2023 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नांदघाट (अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक छात्रावास के पास) में कार्यालयीन समय 10ः00 से 5ः30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती के संबंध में आवश्यक अर्हताओं की जानकारी परियोजना कार्यालय नांदघाट से प्राप्त की जा सकती है।

धमतरी एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत ग्राम पंचायत खल्लारी के आंगनबाड़ी केन्द्र आमझर में रिक्त पद की पूर्ति हेतु नियम शिथिल किया गया है। इसके तहत बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए अब दसवीं उत्तीर्ण तथा उसी ग्राम के आवेदकों से आगामी 25 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि आवेदन परियोजना कार्यालय में सीधे अथवा डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

गरियाबंद एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदन के परीक्षण उपरांत अनंतिम योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। योग्यता सूची में दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति 21 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना अधिकारी मैनपुर ने बताया कि परियोजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 39 रिक्त पदो की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका अंनतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। उक्त अंनतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो, तो वह निर्धारित तिथि तक कार्यालय में आकर अपना दावा आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form