Triumph Motorcycles ने Speed 400 और Scrambler 400X से उठाया पर्दा

नई दिल्ली। Triumph Motorcycles ने Bajaj Auto के सहयोग से विकसित बाइक की अपनी नई किफायती रेंज: Speed 400 और Scrambler 400X से पर्दा उठा दिया है। कंपनियां अपने इन दोनों मॉडल्स को भारत में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च करने वाले हैं।
आपको बता दें कि नई Speed 400 और Scrambler 400X को ट्रायम्फ द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण हिंकले और थाईलैंड में ब्रांड की मैनुफैसिलिटी में किया जाएगा। वहीं, इन दोनों बाइक्स का निर्माण भी स्थानीय स्तर पर बजाज के चाकन प्लांट में किया जाएगा। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
Triumph Speed 400 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है जिसे क्लीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें टियरड्रॉप-आकार वाला फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इन दोनों मॉडलों में 398cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की शक्ति और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form